TMC ने BJP पर लगाया विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप ! | Maharashtra Politics
2022-06-23 39
महाराष्ट्र में सियासी घमासान के दौरान TMC ने भी राजनीति शुरू कर दी है. गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल जहां शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हैं उसके बाहर TMC नेताओं ने BJP के विरोध में प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि विधायकों की खरीद फरोख्त की जा रही है.